बीसीसीआई ने हाल ही में चीनी मोबाइल कंपनी वीवो के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2020 के सीजन की टाइटल स्पॉन्सर की डील खत्म कर दी है. ऐसे में बीसीसीआई (BCCI) नए टाइटिल स्पॉन्सर की खोज में है. बाबा रामदेव की पतंजलि (Patanjali) भी आईपीएल की स्पॉन्सर की रेस में बोली लगा सकती है.