छत्तीसगढ़ सरकार ने राजधानी रायपुर में तमाम सरकारी भवनों के निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है. मुख्यमंत्री भूपेष बघेल ने इस संबंध में एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि, हमारे नागरिक-हमारी प्राथमिकता, कोरोना काल से पहले प्रदेश में नए विधानसभा भवन, राजभवन, मुख्यमंत्री निवास, मंत्रीगणों व वरिष्ठ अधिकारियों के आवास, नये सर्किट हाउस इत्यादि के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया था. आज संकट के समय में इन सभी निर्माण कार्य पर रोक लगाई जाती है.' इस फैसले के बाद अब सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को लेकर केंद्र सरकार पर भी दबाव होगा.