पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों (Assembly Elections Result 2023) में बीजेपी ने तीन राज्यों मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), राजस्थान (Rajasthan) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में प्रचंड बहुमत हासिल किया है. 3 दिसंबर को चुनाव के नतीजे आने के बाद मिजोरम और तेलंगाना में नए मुख्यमंत्रियों ने शपथ ले ली है. नई सरकार का गठन भी हो गया है. लेकिन इन तीन राज्यों में किसे मुख्यमंत्री बनाया जाए? बीजेपी नेतृत्व अब तक यह तय नहीं कर पाया है. तीनों राज्यों में सीएम पद के दावेदारों की लंबी लिस्ट है, लेकिन किसकी ताजपोशी होगी? इसे लेकर सस्पेंस बना हुआ है. दिल्ली में मुलाकातों और बैठकों का दौर भी जारी है. सवाल ये है कि तीनों राज्य में सीएम को लेकर बीजेपी आखिर कब तक कोई फैसला ले लेगी?