Odisha के Balasore में ख़ौफनाक घटना, Teacher के Harassment से परेशान हो छात्रा ने लगाई आग, झुलसी

  • 2:05
  • प्रकाशित: जुलाई 13, 2025

Odisha Student Burnt Viral Video: ओडिशा के बालासोर से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक छात्रा ने कॉलेज के अंदर ही खुद को आग लगा ली. आरोप है कि कॉलेज में विभागाध्यक्ष द्वारा यौन संबंध बनाने की बार-बार मांग करने और भविष्य बर्बाद करने की धमकी के बाद छात्रा ने ये कदम उठाया. छात्रा 95 फीसदी झुलस चुकी है. उसे बचाने की कोशिश करने वाला एक छात्र भी 70 फीसदी झुलस गया है.

संबंधित वीडियो