असम में सियासी दलों पर चढ़ा होली का रंग, दूसरे दौर के चुनाव के पहले वोटरों को लुभाया

  • 2:14
  • प्रकाशित: मार्च 29, 2021
Assam में चुनावी रंग में सोमवार को होली का रंग राजनीतिक दलों पर चढ़ा नजर आया. होली के त्योहार के मौके पर बीजेपी, कांग्रेस और अन्य दलों ने होली समागम में हिस्सा लिया और इसे राजनीति से न जोड़ने की अपील भी की. असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल खुद गुवाहाटी के थोक बाजार में पहुंचे और रंगों के बीच सराबोर नजर आए. वहीं असम में दूसरे चरण में 39 सीटों पर चुनाव होने हैं. कांग्रेस का नेतृत्व वाला महाजोत भी बराक घाटी औऱ सेंट्र्ल असम में चुनाव होना है. असम में कांग्रेस प्रभारी जितेंद्र सिंह भी मंदिर गए.

संबंधित वीडियो