हिमाचल प्रदेश: किन्नौर में भूस्खलन, सड़क पर गिरे पहाड़ के मलबे में फंसे कई लोग

  • 12:47
  • प्रकाशित: अगस्त 11, 2021
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में हुए भयावह भूस्खलन में अब तक दो लोगों के जान गंवाने की पुष्टि हुई है. भूस्खलन के बाद से मौके पर राहत-बचाव अभियान जारी है. अब तक मलबे से 10 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. अब भी मलबे में 25 से 30 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. इस बीच न्यूज एजेंसी एएनआई ने मौके का एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में ITBP के जवान मलबे में दबे एक शख्स को बचा रहे हैं. काफी मशक्कत के बाद ITBP के जवान शख्स को बचा लेते हैं. ITBP के जवानों के बचाव अभियान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मलबे में और भी लोग दबे हैं, जिन्हें ITBP के जवानों के साथ अन्य सुरक्षाबल बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं. भारतीय सेना, ITBP, NDRF और पुलिसकर्मी बचाव अभियान में जुटे हैं.

संबंधित वीडियो