Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड को धराली से जोड़ने वाली मुख्य सड़क टूट गई है. अब धराली तक पहुंचे के लिए एक लोहे का पुल बनाया जा रहा है. इस पुल को बनाने का आधा काम हो गया है. सेना इस पुल को बनाने में युद्ध स्तर पर जुटी हुई है. रात-दिन इस पुल को बनाने का काम किया जा रहा है. देखिए हमारे सहयोगी रवीश रंजन शुक्ला की ग्राउंड रिपोर्ट.