Uttarakhand Cloudburst: धराली त्रासदी पर एनडीटीवी इंडिया की सबसे बड़ी कवरेज जारी है... उत्तरकाशी के धराली में खीरगंगा नाम की एक छोटी नदी में आए भयानक सैलाब से इस तबाही को तीन दिन गुज़र चुके हैं... धराली में इस सैलाब ने कई इमारतों को तबाह कर दिया... इस हादसे के बाद से 70 लोग लापता हैं जिनकी तलाश में राहत और बचाव टीमें लगी हुई हैं... राहत में लगी टीमों का मानना है कि उन्हें जीवित निकाल पाना अब संभव नहीं है क्योंकि सैलाब में आए पानी और मिट्टी ने ऐसी कोई जगह नहीं छोड़ी होगी जहां किसी के जीवित बचने की गुंजाइश हो... हादसे के बाद 1300 लोगों को अब तक निकाल कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया गया है... इस बीच प्रभावित इलाके में पीड़ितों के परिजनों के आंसू थम नहीं रहे.... किसी ने अपनो को खो दिया तो किसी के रोज़गार का आसरा ही छिन गया... मुख्यमंत्री पुष्कर धामी पीड़ितों को मदद का आश्वासन दे रहे हैं...