Gurugram Rape Case: गुरुग्राम में मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती एयर होस्टेस से आईसीयू में यौन उत्पीड़न का मामला बीते दिनों सामने आया था. इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह मामला सामने आने के बाद अस्पताल में लगे 800 सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए. साथ ही वहां काम करने वाले डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ सहित अन्य लोगों ने पूछताछ की गई. जिसके बाद आरोपी की पहचान की गई. आज उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. अब उससे पूछताछ की जा रही है.