Chandan Mishra Murder: बिहार की राजधानी पटना से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है, जहां पारस अस्पताल के ICU में भर्ती कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज हत्याकांड ने बिहार की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस घटना के बाद बिहार की सियासत में भूचाल आ गया है। डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है, तो वहीं RJD नेता तेजस्वी यादव और पप्पू यादव ने सीधे तौर पर नीतीश सरकार को घेरा है। तेजस्वी ने इसे 'सरकारी अपराधियों' का काम बताया, जबकि पप्पू यादव ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर दी है।