गुजरात ने सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जो सुंदर संतुलन बनाया है वह बहुत कमाल का है. यह एक ऐसा नतीजा है जिससे किसी का दिल नहीं जला होगा. भले किसी के सारे सपने पूरे न हुए हों. बीजेपी को संदेश दिया कि आप ख़ुद को ठीक कीजिए और कांग्रेस को संदेश दिया कि आप थोड़ी और कोशिश कीजिए. राहुल गांधी इस चुनाव से नेता बनकर उभरे हैं तो नरेंद्र मोदी इस चुनाव से अपराजेय बनकर निकले हैं कि वो आख़िरी गेंद पर छक्का मार कर मैच जिता सकते हैं.
Advertisement
Advertisement