प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल गुजरात दौरे के दौरान राजकोट में एक अस्पताल का और गांधी नगर में नैनो यूरिया फैक्ट्री का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सात से आठ साल पहले यूरिया खेत में जाने के बजाय कालाबाजारी का शिकार हो जाता था और किसान भाई जरूरत के लिए लाठियां खाने को मजबूर हो जाते थे. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के आठ साल पूरे हुए हैं और इस दौरान एक भी ऐसा काम नहीं किया जिससे किसी का सर झुका हो.