ग्राउंड रिपोर्ट: दिल्ली में लगभग सूख गई यमुना नदी! ऐसी तस्वीर आपने पहले नहीं देखी होगी

  • 3:41
  • प्रकाशित: जुलाई 12, 2021
दिल्ली के अंदर यमुना नदी लगभग सूख चुकी है. यह नजारा यमुना नदी के किनारे का नहीं है बल्कि बीचों-बीच का है. वजीराबाद बैराज पर यमुना के पानी को रोककर अलग-अलग जगह पर डायवर्ट किया जाता है. लेकिन हालत यह है कि दूर-दराज तक, जहां तक आपकी नजरें जाएंगी यमुना की बस एक धारा नजर आएगी. यमुना नदी इतनी सूख गई है कि हम बीचों-बीच खड़े होकर रिपोर्टिंग कर रहे हैं. देखिए हमारे सहयोगी शरद शर्मा की ग्राउंड रिपोर्ट...

संबंधित वीडियो