Sambhal Road Accident: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शुक्रवार शाम को एक दर्दनाक हादसे के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई. इस हादसे में दूल्हे सहित आठ लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इलाज के दौरान अपनी जान गंवाने वालों में एक वाहन चालक और दो अन्य लोग शामिल हैं. यह हादसा जिले के थाना जुनावई क्षेत्र में हुआ. जानकारी के मुताबिक, हरगोविंदपुर के निवासी बदायूं बारात लेकर जा रहे थे. हादसे में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं.