Marathi Language Controversy: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा एक दुकानदार को थप्पड़ मारने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. फडणवीस ने इस मुद्दे पर कहा कि मराठी के नाम पर गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. साथ ही कहा कि मराठी का सम्मान किया जाना चाहिए, लेकिन किसी की पिटाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मुंबई के पास मीरा रोड में एक 48 साल के दुकानदार बाबूलाल चौधरी पर राज ठाकरे के नेतृत्व वाली मनसे के सात कार्यकर्ताओं ने मराठी नहीं बोलने को लेकर हमला कर दिया था और उन्हें थप्पड़ मारे थे.