Greater Noida Dowry Case: Nikki ने खुद लगाई आग? नए Video में सुनाई दीं बहन की चीखें | Murder Case

  • 6:35
  • प्रकाशित: अगस्त 26, 2025

Greater Noida Dowry Case: ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में निक्की भाटी की मौत का मामला लगातार नए मोड़ ले रहा है. 21 अगस्त को हुई इस घटना में शुरू में मामला दहेज़ हत्या का लगा, लेकिन जैसे-जैसे पुलिस जांच आगे बढ़ी, कई और कहानी सामने आ रही है. निक्की के भाई ने पुलिस को बताया कि निक्की के पति विपिन भाटी का लंबे समय से किसी और महिला से अफेयर चल रहा था. उनका आरोप है कि विपिन और उसके परिवार वालों ने मिलकर निक्की को जिंदा जलाया. पुलिस ने विपिन, उसकी मां दया भाटी, पिता सतवीर भाटी और भाई रोहित को गिरफ्तार कर लिया है. इन पर हत्या और दहेज़ उत्पीड़न की धाराएं लगाई गई हैं. | Nikky Dowry Murder Case #GreaterNoidaDowryCase #NikkiBhati #VipinBhati #NikkiBhatiCase #CrimeNews #MurderMystery #TrueCrime #NikkiBhati #TopNews

संबंधित वीडियो