कोरोना संकट की मार आर्थिक मोर्चे पर भी पड़ रही है कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों का वेतन कम करने का आदेश जारी किया है. वहीं केंद्र सरकार भी महंगाई भत्ता नहीं बढ़ाने की बात कर रही है. सरकार ने फैसला लिया है कि जुलाई 2021 तक महंगाई भत्ता नहीं बढ़ेगा. इससे केंद्र के 54 लाख कर्माचारियों पर असर होगा. 60 लाख पेंशनधारकों पर भी इसकी मार पड़ेगी. सरकार का अनुमान है कि इससे 37 हजार करोड़ रुपये की बचत होगी. भारतीय रेल के सबसे बड़े कर्मचारी संघ ऑल इंडिया रेलवे मैन फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने कहा है कि सरकार को इस फैसले पर दोबारा सोचना चाहिए.