भारत सरकार ने कहा है कि वो ट्रिपल तलाक और कॉमन सिविल कोड से जुड़े मसलों पर किसी भी अल्पसंख्यक समुदाय से बातचीत करने के लिए तैयार है. एनडीटीवी से बातचीत में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से कॉमन सिविल कोड पर लॉ कमिशन की रायशुमारी की प्रक्रिया का बहिष्कार ना करने की अपील की गई है, लेकिन बोर्ड ने उसे ठुकरा दिया है.