देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड (Uniform Civil Code) को लेकर छिड़ी बहस के बीच सोमवार को कानून व व्यवस्था मामलों की संसदीय समिति (Parliamentary Committee) की बैठक हुई. बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी (Sushil Modi) ने इस मीटिंग की अध्यक्षता की. सुशील मोदी ने बैठक में उत्तर-पूर्व और अन्य क्षेत्रों के आदिवासियों को किसी भी संभावित समान नागरिक संहिता के दायरे से बाहर रखने की वकालत की है. वहीं, कांग्रेस और डीएमके समेत ज्यादातर विपक्षी दलों ने आम चुनाव के मद्देनजर यूसीसी को लेकर सरकार की टाइमिंग पर सवाल उठाए.