Goa Night Club Bulldozer Action: गोवा में जिस रोमियो क्लब में अग्निकांड में 25 लोगो की मौत हुई थी. वहां अब बुलडोजर चलाया जा रहा है. पीले पंजे से उस नाउट क्लब को जमींदोज किया जा रहा है, जहां बड़ी संख्या में लोगों की जानें गई हैं. नाइट क्लब के मालिक लूथरा भाई भारत से थाईलैंड भाग चुके हैं. इस बीच सरकार एक्शन मोड में है.