राजस्थान सरकार ने विवादों के बाद शादी के अनिवार्य रजिस्ट्रेशन के बिल को वापस लेने का ऐलान कर दिया है. इस बिल के तहत सभी शादियों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया गया था. जिसके बाद इसमें बाल विवाह को भी शामिल कर दिया गया था. इस बिल को 17 सितंबर को राजस्थान विधानसभा से पारित कर दिया गया, लेकिन काफी आलोचना के बाद राजस्थान सरकार ने अब कहा है कि वह राज्यपाल से बिल वापस लेने के लिए कहेंगे.