Delhi New CM Atishi Oath Ceremony: दिल्ली का CM अब बदल चुका है। आज आतिशी ने दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। आतिशी के मुख्यमंत्री बनने के बाद देश भर के नेताओं ने आतिशी को बधाई दी। ऐसे में उत्तर पश्चिम दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने भी आतिशी के CM बनने पर बधाई दी और उनसे दिल्ली के हित में काम करने की विनती की। उन्होंने कहा कि, "मैं आतिशी को दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनने पर शुभकामनाएं देता हूं। मैंने दिल्ली से जुड़ी चिंताओं पर उन्हें पत्र लिखा है। हम आने वाले 3-4 महीनों में उन्हें पूरा समर्थन देंगे।"