क्रिकेट के मैदान से निकलकर गौतर गंभीरत राजनीति की पिच पर अपनी पहली पारी शुरू कर रहे हैं. लोकसभा चुनावों के महासमर में वह बीजेपी के टिकट पर पूर्वी दिल्ली से चुनाव लड़ रहे हैं. एनडीटीवी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 37 साल में मेरे ऊपर जितने आरोप नहीं लगे उससे कहीं ज्यादा आरोप पिछले 7 से 8 दिनों में मेरे ऊपर लगाए जा चुके हैं. गंभीर ने कहा कि मैं सिर्फ ट्वीटर तक अपने आप को सीमित नहीं रखना चाहता था. मैं जमीन पर उतरकर जनता के लिए काम करना चाहता हूं इसलिए राजनीति में आने का फैसला किया. एक सवाल के जवाब में गौतम गंभीर में अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 10 दिनों में मुझे उनकी राजनीति समझ चुका हूं. दिल्ली के सीएम जिस स्तर पर राजनीति कर रहे हैं उस पर मैं कुछ नहीं कहना चाहता हूं.