IND vs AUS, Border-Gavaskar Trophy 2024/25: पांचवें टेस्ट मैच में भारत को हार का सामना करना. हार के साथ ही भारतीय टीम को टेस्ट मैचों की सीरीज 3-1 से गंवानी पड़ी है. हार के बाद अब भारत का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद भी खत्म हो गई है. बता दें कि सिडनी टेस्ट में भारत को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 162 रनों का टारगेट दिया था. बुमराह के चोटिल होने भी भारत को नुकसान हुआ और आखिर में पांचवें टेस्ट में भारत को हार नसीब हुई. हार के बाद भारतीय टीम WTC के फाइनल की रेस से बाहर हो गई है. ऑस्ट्रेलियाई टीम WTC के फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है. इस हार के साथ ही टीम इंडिया के सामने कई सवाल भी खड़े हो गए हैं..