India Vs Pakistan Asia Cup: Indian Coach Gautam Gambhir की एक लाइन से जल उठे Pakistani

  • 4:54
  • प्रकाशित: सितम्बर 22, 2025

एशिया कप के सुपर-फोर मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को सातवीं बार T20 में हराकर एक बार फिर धमाका कर दिया! लेकिन इस मैच की सबसे बड़ी बात थी ‘नॉन-हैंडशेक’ का ड्रामा, जब कप्तान सूर्यकुमार यादव और टीम ने पाकिस्तान से हाथ नहीं मिलाया। क्या था गौतम गंभीर का मास्टर प्लान? क्यों टीम इंडिया ने सिर्फ अंपायर से ही हाथ मिलाया? पाकिस्तान को ये ‘मिर्ची’ इतनी लगी कि अभी तक उनका दिल नहीं संभला! शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की धमाकेदार पारियां, भारत की मजबूती का सबूत। देखिए पूरा वीडियो और जानिए हर एक बड़ी बात इस महा मुकाबले की। 

संबंधित वीडियो