BCCI introduced 10 points agenda against players: टीम इंडिया को लेकर पिछले कुछ दिनों से चल रही रिपोर्टों पर बीसीसीआई (BCCI) ने आखिरकार वीरवार को मुहर लगा दी है. बोर्ड ने टीम में "अनुशासन और एकता" लाने के लिए 10 सूत्रीय एजेंडा जारी कर दिया है, जिसे सभी खिलाड़ियों को अनिवार्य रूप से मानना होगा. इस दस सूत्रीय फॉर्मूले के तहत अब खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में अनिवार्य रूप से खेलना होगा, तो खिलाड़ी विदेशी दौरों में अपने निजी स्टॉफ को भी अपने साथ नहीं ला जा सकेंगे. साथ ही किसी भी सीरीज के दौरान खिलाड़ी निजी विज्ञापनों की शूटिंग में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे.