Sarfaraz Khan Controversy: Cricket के नाम पर हिंदू-मुसलमान? क्योंकि नेम इज 'खान'? | Kachehri कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने सरफराज खान को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर किया है जिसने खलबली मचा दी है. शमा मोहम्मद ने सरफराज के भारत ए टीम में शामिल न करने पर अपनी राय दी है और सवाल भी पूछा है, जो अब वायरल है. पोस्ट में उन्होंने गौतम गंभीर का भी जिक्र किया है. कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने लिखा, "क्या सरफराज खान को उनके सरनेम की वजह से नहीं चुना गया. #justasking. हमें पता है कि गौतम गंभीर इस मामले में क्या सोचते हैं."