गंगा को लेकर पूरे साल योजनाएं सुनने को मिलती है. गंगा सफाई पर तो ना जाने कब से नीतियां बन रही हैं और दावे किए जा रहे हैं. लेकिन हकीकत इससे कोसों दूर हैं. गर्मियों में गंगा सुखती नजर आ रही है. कई जगहों पर गंगा में रेत के टीले कंकाल जैसे नज़र आते हैं. गंगा में प्रवाह नहीं है तो इसका असर ऑक्सीजन की मात्रा पर पड़ रहा है. लगातार ऑक्सीजन कम होने से जलीय जीवों पर खतरा मंडराने लगा है. गंगा को लेकर बयानों की जगह ग्राउंड पर कब काम होगा कोई नहीं जानता. लेकिन गंगा की ग्राउंड रिपोर्ट देखिए.