G7 Summit In Italy: Volodymyr Zelenskyy, Emmanuel Macron और Rishi Sunak से मिले PM Modi

 

PM Modi In Italy: प्रधानमंत्री मोदी G-7 शिखर सम्मेलन के लिए इटली में हैं...इस दौरान प्रधानमंत्री द्विपक्षीय बैठकें भी कर रहे हैं...प्रधानमंत्री मोदी ने फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ अहम बैठक की...इस दौरान डिफेंस, न्यूक्लियर, स्पेस, डिजिटल टेक्नोलॉजी और शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की...इसके साथ ही पीएम मोदी और मैक्रों ने वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी बात की...प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक से भी मिले...दोनों नेताओं ने एक दूसरे को गले लगाकर अभिवादन किया...और कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई...इसके साथ ही प्रधानमंत्री यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से भी मिले...यूक्रेन और रूस की जंग को देखते हुए ये मुलाक़ात बेहद अहम रही...प्रधानमंत्री मोदी इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ भी द्विपक्षीय वार्ता करेंगे...तीसरी बार भारत का प्रधानमंत्री बनने के बाद ये नरेंद्र मोदी का पहला विदेश दौरा है...इटली पहुंचने पर उन्होंने X पर लिखा कि G7 समिट में विश्व नेताओं के साथ सार्थक चर्चा में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं...साथ मिलकर, हमारा लक्ष्य वैश्विक चुनौतियों का समाधान करना और उज्ज्वल भविष्य के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देना है.

संबंधित वीडियो