Rishi Sunak EXCLUSIVE: NDTV वर्ल्ड समिट में ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भी शिरकत की. इस खास मौके पर उन्होंने NDTV से क्रिकेट से लेकर राजनीति और भारत-ब्रिटेन के बीच के आपसी रिश्ते पर खुलकर बात की. ऋषि सुनक ने कहा कि यूके और भारत बड़े कारोबारी डील कर रहे हैं. यही वजह है कि दोनों देशों के बीच आपसी रिश्ते पहले से भी काफी मजबूत हैं. उन्होंने कहा कि डिफेंस में भारत के रूस के साथ अच्छे रिश्ते हैं. दो देशों के बीच के आपसी रिश्ते बहुत अहम होते हैं, अजीत डोभाल ने तकनीक और सिक्यॉरिटी के बारे में चर्चा की थी. दोनों देशों के बीच के रिश्ते का ही परिणा है कि यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर और आईआईएस बेंगलुरु ज्वाइंट पीएचडी ऑफर करते हैं.डिफेंस सेक्टर में भारत का रूस के साथ अच्छे रिश्ते हैं.मैं उम्मीद करता हूं कि यूके भी इसमें भारत के साथ बड़ी भूमिका निभाएगा.