Brij Bhushan Sharan: गोंडा से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह अपने दबदबे और दबदबे वाले बयान को लेकर हमेशा से ही विवादों में रहे हैं...लेकिन अब एक बार फिर ये शब्द सुर्खियों में हैं...वजह गोंडा में हो रही राष्ट्र कथा...जिसमें सदगुरु रितेश्वर महाराज ने इस शब्द का जिक्र किया...और बृजभूषण शरण सिंह भावुक होकर रो पड़े...