दिल्ली के राजपथ पर शुक्रवार को योग दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल की गई। इस मौक़े पर राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक हज़ारों लोगों ने योग किया। 21 जून को राजपथ पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौक़े पर योग होना है, जिसमें प्रधानमंत्री समेत कई गणमान्य लोग शामिल होंगे।