प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस पहुंच कर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों से मुलाकात की. बैठक में फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने कहा कि भारत और पाकिस्तान को आपस में मिलकर कश्मीर मुद्दे का समाधान निकालना चाहिए और क्षेत्र में किसी तीसरे पक्ष को दखल नहीं देना चाहिए. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और फ्रांस के बीच दोस्ती किसी स्वार्थ पर नहीं टिकी है बल्कि ये स्वतंत्रता, समानता और भाइचारे के ठोस सिद्धांतों पर आधारित है...