PM Modi France Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फ्रांस दौरे पर रवाना होंगे. यहां पीएम मोदी कल फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) के साथ पेरिस (Paris) में आयोजित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस समिट की सह-अध्यक्षता करेंगे। इसमें दुनिया भर के लीडर्स और टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स AI की गाइडलाइन तैयार करेंगे. फ्रांस से ही पीएम मोदी अमेरिका के लिए रवाना हो जाएंगे. पीएम मोदी 12 और 13 फरवरी को अमेरिका में रहेंगे. ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद ये उन दोनों के बीच पहली मुलाकात होगी. मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के न्योते पर वहां पहुंच रहे हैं.