PoK को लेकर S Jaishankar ने दिया ऐसा बयान जिससे Pakistan हुआ आग बबूला | Jammu Kashmir

  • 4:14
  • प्रकाशित: मार्च 07, 2025

S Jaishankar On Pok: भारत और पाकिस्तान यूं तो पड़ोसी हैं, मगर ऐसे पड़ोसी जो शायद कभी एक-दूसरे का हाथ पकड़ कर नहीं चल सकते..ऐसे पड़ोसी जो एक-दूसरे की बात पर सहमति नहीं जता सकते..किसी ना किसी बात पर आए दिन दोनों के बीच तनातनी हो ही जाती है..मगर जो सबसे बड़ा मुद्दा है जिसे लेकर हमेशा से दोनों देशों के बीच में तकरार है, वो है कश्मीर का मुद्दा..एक बार फिर से इसे लेकर दोनों के बीच तनाव देखा गया..भारत की तरफ से एक ऐसा बयान आया जिसे सुन पाकिस्तान तिलमिला उठा और जाहिर है फिर पाक ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर की..तो क्या है ये मसला शुरुआत से आपको बताते हैं... 

संबंधित वीडियो