Pakistan ने फिर छेड़ा Kashmir का राग तो India ने दिखाई असली जगह| UNHRC | Geneva

  • 4:25
  • प्रकाशित: फ़रवरी 27, 2025

India Bashes Pakistan At UNHRC: जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के हिस्से थे, हैं और हमेशा रहेंगे..जब पाकिस्तान ने फिर से कश्मीर का मुद्दा उठाया तो भारत ने इसबार जमकर जमकर लताड़ लगा दी..और ये भी नसीहत दी गई कि पाकिस्तान अब ये झूठ फैलाना बंद करे..दरअसल, स्विट्जरलैंड के जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद यानि कि UNHRC की बैठक चल रही थी और इसी जगह ये वाकया हुआ.. पाकिस्तान की तरफ से यूएन में एक बार फिर से कश्मीर का मुद्दा उठाया गया तो इस बार भारत ने उसे यूं ही जाने नहीं दिया बल्कि इस बार फटकार भी लगाई और उसे असलियत से रूबरू भी कराया..

संबंधित वीडियो