राहुल गांधी का गुजरात दौरा उनके मंदिरों के दर्शनों के लिए भी चर्चा में है. अब उन्होंने दलितों और पिछड़ों के बीच उनके एक बड़े वर्ग के पूजनीय माने जाने वाले लोकदेवताओं का जिक्र भी शुरू कर दिया है. पोरबंदर में मछुआरों को अपने संबोधन में राहुल गांधी ने जय राम देव कह कर जनता का अभिवादन किया. राम देव 15वीं शताब्दी के राजस्थान के लोकदेवता हैं. ये हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक भी हैं. उन्होंने छुआछूत के खिलाफ काम कर दलितों के उत्थान के लिए काम किया. उनके भक्तों में दलितों की बड़ी संख्या है.