अमेरिका समेत 15 देशों के राजनयिक केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में हालात का जायज़ा लेने पहुंचे हैं. इन राजनयिकों के दौरे का आज दूसरा दिन है. इस दौरे में अमेरिका के अलावा बांग्लादेश, वियतनाम, नॉर्वे, मालदीव, दक्षिण कोरिया, मोरक्को, नाइज़ीरिया और अन्य देशों के राजनयिकों को कल सेना ने सुरक्षा स्थिति पर जानकारी दी.राजनयिकों को पीडीपी के नेता सैयद अल्ताफ़ बुख़ारी समेत कुछ और नेताओं से भी मिलाया गया. विदेश मंत्रालय का कहना है कि दौरे का मक़सद दुनिया को कश्मीर के सामान्य होते हालात से परिचित कराना है जबकि विपक्ष इसे एक गाइडेड टूर बता रहा है.