Renee Good Killing By ICE Agents के बाद America में बवाल, लोग बोले- 'यह सरकार Murderer है'

  • 6:05
  • प्रकाशित: जनवरी 11, 2026

अमेरिका (USA) के 50 राज्यों में इस वक्त भारी विरोध प्रदर्शन (Protests) हो रहे हैं. इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) द्वारा रेनी निकोल गुड (Renee Good) की हत्या के बाद लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. प्रदर्शनकारी ट्रंप प्रशासन (Trump Administration) को एक ऐसा शासन बता रहे हैं जो अपने ही नागरिकों की हत्या करने पर उतारू है. इस वीडियो में हम आपको दिखाएंगे कि कैसे वेनेजुएला (Venezuela) संकट और निकोलस मादुरो (Nicolás Maduro) की गिरफ्तारी ने इस आग में घी का काम किया है. फिलाडेल्फिया (Philadelphia) से लेकर मिनियापोलिस (Minneapolis) तक, सड़कों पर जनता और सुरक्षा बलों के बीच हिंसक झड़पें हो रही हैं. जानिए क्या अमेरिका में हालात बेकाबू हो चुके हैं?