जानकारी के अनुसार अमृतपाल अपनी मर्सिडीज़ कार से जालंधर के शाहकोट में उतरा और शाहकोट में वो अपने एक सहयोगी की Breeza कार में सवार हुआ. Breeza car में ही अमृतपाल ने कपड़े बदले और वहां से दो मोटरसाइकिलों में अपने तीन सहयोगियों के साथ भाग गया. अमृतपाल को भगाने में जिस बाइक चालक ने मदद की है उसका नाम पप्पलप्रीत सिंह बताया जा रहा है.