DIG Bhullar Bribe Case: Punjab का डीआईजी रिश्वतखोरी में गिरफ्तार, 5 करोड़ Cash और Gold बरामद

  • 11:17
  • प्रकाशित: अक्टूबर 17, 2025

DIG Bhullar Bribe Case: पंजाब में रोपड़ रेंज के डीआईजी एच एस भुल्लर को सीबीआई ने रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ़्तार किया है। उनके घर और दफ़्तर से 5 करोड़ रुपए कैश, डेढ़ किलो सोने के गहने, आलीशान मर्सिडीज़ और ऑडी कारें और कई बेशकीमती घड़ियां बरामद हुई हैं। भुल्लर पर आरोप है कि उन्होंने एक कबाड़ व्यापारी से रिश्वत मांगी थी, और व्हाट्स ऐप कॉल्स के आधार पर उन्हें पकड़ा गया। इस गिरफ्तारी से पंजाब पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। 

संबंधित वीडियो