Firing At AP Dhillon House: सिंगर एपी ढिल्लों के घर फायरिंग से Salman Khan का क्या है लेना देना?

  • 2:58
  • प्रकाशित: सितम्बर 02, 2024

Firing At AP Dhillon House: कैनडा में पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के घर के बाहर गोलीबारी हुई है... फायरिंग के पीछे गोल्डी बराड़ के गैंग का हाथ बताया जा रहा है..इसका एक वीडियो भी सामने आया है, हालांकि NDTV इसकी पुष्टि नहीं करता...इस घटना की जांच में सुरक्षा एजेंसियां जुटी हुई हैं ...कुछ दिन पहले ही एपी ढिल्लों का बॉलीवुड स्टार सलमान खान के साथ गाना आया था...अब उनके घर पर फायरिंग की खबर आई है. कनाडा के वैंकूवर में उनका घर है