फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू की कहानी है गढ़वाल उत्तराखंड की जहां तीन दोस्त एसके, नॉटी, त्रिपाठी रहते हैं. तीनों गहरे दोस्त हैं. फिल्म में दिखाया गया है कि कई शिकायतों के बाद भी फैक्टरी का बिल 54 लाख का बिल आ जाता है. इस मुद्दे के साथ फिल्म के डायरेक्टर यह दिखाना चाहते हैं कि किस तरह से बिजली कंपनियां बिल में घोटाला करते हैं.