फिल्‍म रिव्‍यू : 'फुकरे रिटर्न्‍स' में फुकरापंती देख लोट-पोट हो जाएंगे आप

  • 1:34
  • प्रकाशित: दिसम्बर 08, 2017
फ़िल्म 'फुकरे रिटर्न्‍स' की कहानी है दिल्ली के 4 फुकरों यानी चूचा, हन्नी, भोली, और अली की जिसमें पांचवां फुकरा पंडित जी भी है, तड़के का काम करते हुए. इस बार भोली जेल से निकलने के बाद चारों फुकरों की अच्छे से ख़बर लेती है क्योंकि इन्हीं की वजह से वो जेल जाती है. चूचा भविष्य देख पाता है इसलिए वो इन फुकरों से सौदा करती है. चूचा अब भी भोली से प्यार करता है.

संबंधित वीडियो