Jurassic World Rebirth: यूनिवर्सल पिक्चर्स इंडिया की लेटेस्ट फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ' ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है. वैसे भई डायनासोर की दुनिया हमेशा से सिनेप्रेमियों को आकर्षित करती आई है. इस बार भी इस फिल्म ने दर्शकों को निराश नहीं किया है. फिल्म ने रिलीज के साथ ही दुनियाभर में कमाई के कई रिकॉर्ड कायम कर दिए हैं. यही नहीं, इस फिल्म ने भारत में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. इसने कमाई के मामले में बॉलीवुड की फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.