बुंदेलखंड में पहले ओला गिरने से रबी की फसल खराब हुई। अब मॉनसून में महज 51 फीसदी बारिश होने से दलहन के खेत सूख रहे हैं। यहां बीते 6 साल से लगातार सूखा पड़ रहा है। पूरे बुंदेलखंड में गैरसरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस साल सदमें और आत्महत्या करने से 365 किसानों की मौत हुई है।