Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में पराली जलाने के मामले में किसान और वकील आमने सामने आ गए हैं. इस मुद्दे पर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के एक फैसले से किसानों में काफी नाराजगी है. भारतीय किसान संघ का कहना है कि...जब आतंकवादियों का केस लड़ा जा सकता है.. तो अन्नदाता का क्यों नहीं.. दरअसल मध्य प्रदेश हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने फैसला लिया है कि...पराली जलाने के आरोप में पकड़े गए किसानों का केस उनके वकील नहीं लड़ेंगे. बार एसोसिएशन के इस फैसले की भारतीय किसान संघ ने कड़ी निंदा की और इसे असंवैधानिक बताया है. वहीं बार एसोसिशन ने साफ कर दिया है कि वो अब इस मुद्दे से पीछे हटने वाले नहीं हैं.