Tiger in Madhya Pradesh: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (Bandhavgarh Tiger Reserve) में 3 सालों में 34 बाघों की मौत में जांच का मामला ठंडा भी नहीं हुआ है कि अब भोपाल के पास रातापानी में बाघ के शव से मध्य प्रदेश के वन विभाग (Forest Department of Madhya Pradesh) में हलचल मच गई है. दरअसल बाघ के शव के पोस्टमार्टम में उसके सिर में चार छेद पाए गए, जो गोली लगने के निशान की तरह हैं. अब बाघ की खोपड़ी को बैलिस्टिक परीक्षण (Ballistic Testing) के लिए भेजा गया है, जिससे उसकी मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके.