संसद के दोनों सदनों में किसान कानूनों और आंदोलन को लेकर हंगामा हो रहा है. मंगलवार को भी कार्यवाही सुचारू रूप से नहीं चल पाई थी. अब खबर आ रही है कि राज्यसभा में किसानों के मुद्दे पर चर्चा होगी. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान ये चर्चा होगी. चर्चा के लिए करीब 15 घंटे का समय रखा गया है. इसके साथ ही राज्यसभा में तीन दिनों तक प्रश्नकाल नहीं होगा. आज शून्यकाल होगा लेकिन गुरुवार को नहीं होगा.