Parliament Winter Session 2025: Vande Matram पर क्यों हो रही चर्चा, Rajnath Singh ने बताया

  • 19:26
  • प्रकाशित: दिसम्बर 08, 2025

Rajnath Singh On Vande Matram: राजनाथ सिंह ने कहा आज मोदी जी वह प्रधानमंत्री में थे, जो एक समय में थे. सच यह है कि यह दिखने लगा है. उनका आत्मविश्वास घटना लगा है. उनकी नीतियां देश को कमजोर कर रहे हैं. मेरे सत्ता पक्ष के साथी चुप इसलिए हैं, क्योंकि वे भी यह मानने लगे हैं. आज लोग तमाम समस्याओं से घिरे हैं. इनके भी लोग दबी जुबान में बोल रहे हैं कि सत्ता को केंद्रित करने से नुकसान हो रहा है. वंदेमातरम देश के कण कण में हैं, इस पर बहस नहीं हो सकती. पीएम मोदी भाषण अच्छा देते हैं, लेकिन थोड़ा सा लंबा. 

संबंधित वीडियो